news, trending news, india, trends

Saturday, November 3, 2018

बिहार के बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंका

बिहार के बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंका 
बिहार के बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंका

 बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बोधगया में शनिवार की सुबह एक विदेशी शख़्स का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद सनसनी मच गई. शख़्स ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. 

गया: बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बोधगया में शनिवार की सुबह एक विदेशी शख़्स का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद सनसनी मच गई. शख़्स ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन शुरू हो गई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही बोधगया मार्ग पर अमावा गांव के नजदीक एक जापानी युवती के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. उस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बोधगया में विदेशी पर्यटक पुलिस केंद्र की स्थापना की थी, हालांकि तमाम कवादयों के बावजूद अब शव मिला है.  

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का फांसी पर लटका शव मिलने के बाद पुलिस भी सकते में हैं. दूसरी तरफ, एक बार विदेशी नागरिकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से विदेशी युवक का बैग, डायरी, पानी का बोतल आदि बरामद किया गया है. डायरी में फोन नंबर ऑस्ट्रेलिया के कोड हैं. जिस हालत में युवक का शव फांसी पर लटका मिला है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि हत्या की गई है. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना की पूरी तहकीकात और तफ्तीश के लिए पटना से फॉरेंसिक जांच की टीम बोधगया के लिए रवाना हो चुकी है.  
Share:

0 comments:

Definition List

Unordered List

Support