news, trending news, india, trends

Tuesday, June 12, 2018

जल्द ही मारुति जिप्सी को रिप्लेस करेगी जिमनी


जल्द ही मारुति जिप्सी को रिप्लेस करेगी जिमनी,इंडियन मार्केट में इसका मुख्य मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा


सुजुकी की छोटी एसयूवी जिमनी जापान दुनियाभर में काफी पॉप्युलर है। पिछले काफी समय से इस छोटू एसयूवी के भारत में लॉन्च होने कारप्रेमी इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कंपनी जल्दी ही इसे भारत में लॉन्च करेगी। आगे की स्लाइड्स में देखें सुजुकी जिमनी में क्या है खास। 

जिमनी अपनी खास डिजाइन और ऑफ रोडर कैपिबिलीटीज के लिए पहचानी जाती है। इसकी बॉक्स टाइप डिजाइन इसे अन्य गाड़ियों से अलग दिखाती है। यह हर तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम है और 4X4 ट्रांसमिशन से लेस है। 

जिमनी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को जापान में अगले महीने जुलाई में लॉन्च होने वाला है। यह एसयूवी जापान में पिछले 20 साल से बिक रही है। 

ऐसा माना जा रहा है कि सुजुकी जिमनी को भारत में डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। 

 भारत में लॉन्च होने के बाद जिमनी, मारुति जिप्सी को रिप्लेस करेगी। इंडियन मार्केट में इसका मुख्य मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा। 
Share:

0 comments:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support